Founders


Dr. Budh Dev Arya

डॉo बुध देव आर्या जी वैश्य सनात्कोतर महाविधालय, भिवानी में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं और सांस्कृतिक मंच को उन्होंने २० वर्षो से सींच सींच कर मंच को एक नई ऊंचाई और नई दिशा प्रदान की है | उनके ही आशीर्वाद एवं आदर्शों की बदोलत सांस्कृतिक मंच ने अपना नाम कमाया है | उनके ही आदर्शों पर चलकर आज बहुत सरे युवा भी आज सांस्कृतिक मंच से जुड़ रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं |


Sh. Jagat Narayan Bhardwaj

सरकार के सहकारी विभाग में लेखा परिक्षक के पद से सेवानिर्वित | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े कुशल संगठक, अनेक बार सांस्कृतिक लेख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं |


Dr. V. B. Dixit

डॉo वी. बी. दिक्षित जी एक प्रसिद्द Dermatologist Consultant हैं और भिवानी शहर के सुप्रसिद्ध Dixit Skin Hospital के निर्देशक हैं, इन्होंने साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यों में भी अपना योगदान दिया है | संस्कृत मंच के माध्यम से इन्होने बहुत Doctors को जोड़ा है |


Sh. Ranvijay Singh Tanwar

रणविजय सिंह तंवर जी एक दक्ष युवा लेखाकार हैं | जिन्होंने अनेक लेख लिखकर युवाओं में देशप्रेम क प्रति जोश भरा है |वे अखिल भारतीय विद्या परिषद् (ए.बी.वी.पी.) से जुड़कर युवाओं में राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रीय एकता का संचार करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया है |


Sanskritik Manch

Sanskritik Manch Corner

S Manch Corner takes you to the tour of "Ateet Ke Karyakaram"
Sanskritik Manch Corner takes you to the tour of "Ateet Ke Karyakaram " Gallery. Read More

Who donated us?

 Who donated us?

Donate Us for the better future for culture of INDIA.
Donate Us for the better future for culture of INDIA. It will help to show our culture to our future generation. Read More