Welcome to Sanskritik Manch
संस्था की सथापना वर्ष प्रतिपदा संवत् 2048 को हुई | सांस्कृतिक मञ्च ने नाटक, संगीत, नृत्य, साहित्य एवम् लोक-कला तथा इतर ललित कलाओं के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए समाज में सांस्कृतिक चेतना एवं संस्कार के लिए कार्य करने को अपना उद्देश्य रखा है | इसी परम्परा में कला जगत से जुड़े हुए
कला साहित्य और संस्कृति को समर्पित संस्था 'सांस्कृतिक मञ्च' विगत 35 वर्षो से समाज में संस्कार सक्षम कार्यकर्मो के माध्यम से सक्रिय एवं गतिशील है |
भिवानी के ग्राम खरक निवासी पंडित श्रीनिवास शास्त्री खरकीये के सुपुत्र पंडित शिवनारायण शाश्त्री जी (दिल्ली विश्वविधयाल्य के संस्कृत के रीडर पद से सेवानिवृत) ने श्री सीतादेवी श्रीनिवास शास्त्री खरकीया सेवानिधि: द्वारा सांस्कृतिक मञ्च के कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को देखते हुए भिवानी में एक 621 वर्गगज का भूखंड दानस्वरूप दिया गया है| इस भूखंड पर मञ्च द्वारा 'सांस्कृतिक सदन' के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है | यह सदन पूर्णतया: नर-नारायण की सेवा हेतु एवं सत्संस्कार सक्षम सांस्कृतिक कार्यकर्मों के लिए ही प्रयुक्त किया जा रहा है | सभागार में बालकनी समेत 250 लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था है | सदन का सभागार पूर्णतया वातानुकूलित और साउंड प्रूफ है. कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए 29 फुट गुणा 16 फुट का स्टेज है. सांस्कृतिक मंच के कार्यक्रम में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभूतियों ने आकर सदन की गौरववृद्धि की है. Read More...